लॉरेंस ने वेल्स की विश्व कप में प्रवेश की उम्मीद रखी बरकरार 1

तिब्लिसी (जॉर्जिया), 7 अक्टूबर; टॉम लॉरेंस की ओर से दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत वेल्स ने विश्व कप क्वालीफायर मैच में जीत हासिल कर विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए मैच में वेल्स ने जॉर्जिया को उसी के घर में 1-0 से मात दी।

ग्रुप-डी में खेले गए इस विश्व कप क्वालीफायर मैच में दोनों टीमों की ओर से पहले हाफ में एक भी गोल नहीं दागा गया।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद दूसरे हाफ में वेल्स ने अपनी कोशिशों को जारी रखा और 49वें मिनट में उसे सफलता हासिल हुई। लॉरेंस ने टीम के लिए यह गोल किया।

लॉरेंस की ओर से दागे गए गोल के दम पर मिली बढ़त को वेल्स ने मैच के तय समय की समाप्ति तक अपने अच्छे डिफेंस के दम पर कायम रखा और अंत में 1-0 से जीत हासिल की।

इस जीत की बदौलत ग्रप-डी में वेल्स ने 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान हासिल कर लिया है। वह पहले स्थान पर काबिज सर्बिया से एक अंक पीछे है।

वेल्स की टीम अगर अपना अगला विश्व कप क्वालीफायर मैच जीत लेती है, तो वह सीधे तौर पर अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप टूनार्मेंट में प्रवेश कर जाएगी।

Advertisment
Advertisment