मिलान से जुड़े लाजियो के मिडफील्डर बिगलिया 1

इटली के अग्रणी फुटबाल क्लब-एसी मिलान क्लब ने अर्जेटीना के दिग्गज मिडफील्डर लुकास बिगलिया के साथ करार की घोषणा की है। मिलान साथ बिगलिया ने 1.7 करोड़ यूरो (1.94 करोड़ डॉलर) में तीन सत्र के लिए करार किया है।

इटली के फुटबाल क्लब ने एक बयान में कहा, “बिगलिया के साथ करार की घोषणा कर मिलान क्लब काफी खुश महसूस कर रहा है।”

Advertisment
Advertisment

मिलान ने कहा, “31 वर्षीय बिगलिया का तीन साल कर क्लब के साथ करार हुआ है और इसके तहत वह 30 जून, 2020 तक क्लब में बने रहेंगे।”  विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को असाधारण बताते हुए सचिन ने बांधे इसके तारीफों के पूल

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बिगलिया ने अपने पिछले चार सत्र सेरी-ए लीग क्लब लाजियो के साथ बिताए।

अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए बिगलिया ने 50 मैच खेले हैं। इसके अलावा अर्जेटीना लीग में वह 66 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक गोल किया।

लाजियो के साथ 2013 में जुड़े बिगलिया ने उडिनेसे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने चार सत्रों में क्लब के लिए कुल 16 गोल किए।   महेन्द्र सिंह धोनी ने किया था कुछ ऐसा जब काफी परेशान हो गया था भारत का यह युवा खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment