आस्ट्रेलिया में होने वाले दोस्ताना मैच से बाहर हुए ब्राजील के लुकास 1
Brazil's Lucas Lima celebrates after scoring against Argentina during their Russia 2018 FIFA World Cup South American Qualifiers football match, in Buenos Aires, on November 13, 2015. AFP PHOTO / EITAN ABRAMOVICH (Photo credit should read EITAN ABRAMOVICH/AFP/Getty Images)

सांतोस क्लब के खिलाड़ी लुकास लीमा अगले माह अर्जेटीना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों में ब्राजील टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। लुकास मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।  भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज की विराट कोहली से फरियाद कहा करना चाहता हूँ ओपनिंग 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 26 वर्षीय लुकास को पिछले शनिवार ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में कोरिटिबा के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। इस मैच में सांतोस ने कोरिटिबा को 1-0 से हराया था।

Advertisment
Advertisment

ब्राजील के कोच तिते ने अभी तक लुकास के स्थान पर टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं जाहिर किया है।

दोस्ताना मैचों में ब्राजील का सामना अर्जेटीना से नौ जून को मेलबर्न क्रिकेट क्लब में होगा। इसके चार दिन बाद टीम आस्ट्रेलिया से इसी मैदान पर भिड़ेगी।  वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा 

वर्तमान में ब्राजील की टीम फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। इसमें अर्जेटीना दूसरे और आस्ट्रेलिया 50वें स्थान पर है।