Malcolm, Wallace included in Brazil for friendly bouts

रियो डी जनेरियो, 22 सितम्बर: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के फारवर्ड मैल्कम और जर्मन क्लब हैनोवर 96 के मिडफील्डर वालेस को आगामी दोस्ताना मुकाबलों के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है। इटली के क्लब जुवेंतस के फारवर्ड डगलस कोस्टा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कोस्टा ने पिछले लीग मुकाबले में विपक्षी टीम के खिलाड़ी पर थूका था जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी जगह नहीं दी गई है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले डिफेंडर मार्सेलो की भी टीम में वापसी हुई है। वह इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में हुए दोस्ताना मुकाबलों के लिए टीम को हिस्सा नहीं थे।

Advertisment
Advertisment

मुख्य कोच टीटे ने सउदी अरब और और अर्जेटीना के खिलाफ 12 और 16 अक्टूबर को होने वाले मुकाबलों के लिए 23 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

कोच ने बताया कि कोस्टा को अनुशासनहीनता के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। कोस्टा पर इटली लीग में चार मैचों का प्रतिबंध लगा है।

टीम :

गोलकीपर : एलिसन, एडर्सन और फेल्पिे

Advertisment
Advertisment

डिफेंडर : एलेक्स सैंड्रो, डेनिलो, एडर मिलिताओ, फबिन्हो, माक्र्विन्होस, मार्सेलो , जोओ मिरांडा और पाब्लो। 

मिडफील्डर : आर्थर, कैसिमिरो, फ्रेड, फिलिप कोटिन्हो, रेनाटो आगुस्तो और वालेस

फारवर्ड : एवर्टन, रोबटरे फिर्मीनो, गेब्रियल जीसस, मैल्कम, नेमार जूनियर और रिचर्लिसन।