Manchester United champions league quarter-finals

पेरिस, 7 मार्च: मार्कस रशफोर्ड के इंजुरी समय में पेनाल्टी पर किए गए घर से बाहर के गोल के आधार पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराकर चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। युनाइटेड ने प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में पीएसजी को 3-1 से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी ने पहले चरण में युनाइटेड को 2-0 से हराया था। लेकिन अपने घर में खेले गए मुकाबले में उसे युनाइटेड के हाथों 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Advertisment
Advertisment

इस हार के बाद पीएसजी की टीम लगातार तीसरे साल नॉकआउट चरण से बाहर हो गई है।

युनाइटेड ने रोमेलु लुकाकु के शानदार गोल की मदद से मैच के दूसरे मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली।

अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के बिना इस मैच में उतरी पीएसजी ने हालांकि 10 मिनट बाद ही मैच में बराबरी हासिल कर ली।

पीएसजी के लिए यह गोल जुआन बरनत ने किया। बरनत ने 12वें मिनट में एम्बाप्पे से मिले पास पर डेविड डी गिया को छकाते हुए गोल दागकर पीएसजी को 1-1 की बराबरी दिला दी।

Advertisment
Advertisment

मैच के 30वें मिनट में लुकाकु ने एक और गोल कर युनाइटेड को 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि पीएसजी के पास अभी भी 3-2 की कुल बढ़त थी।

लेकिन इंजुरी समय में रशफोर्ड ने पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया और घर के बाहर किए गए गोल के आधार पर पीएसजी को हरा दिया।