Messi, Ronaldo are inspired by seeing each other: Mourinho

नई दिल्ली, 20 मार्च: मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच जोसे मोरिन्हो का मानना है कि लियोनेल मेसी एवं क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक-दूसरे को देखकर प्रेरित होते हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हैं। ‘बीइन स्पोर्ट्स’ के शो ‘ऑन द टचलाइन’ के दौरान मोरिन्हो ने अर्जेटीना और पुर्तगाल से खेलने वाले मेसी और रोनाल्डो की प्रशंसा की।

दोनों खिलाड़ियों ने पांच-पांच बार ‘बैलोन डी ओर’ का खिताब जीता है।

Advertisment
Advertisment

मोरिन्हो ने कहा, “मैं समझता हूं कि दोनों खिलाड़ी भाग्यशाली हैं और बदकिस्मत भी है कि वे एक पीढ़ी में खेल रहे हैं। दोनों भाग्यशाली इसलिए हैं क्योंकि वे एक-दूसरे का मुकाबला कर सकते हैं। वे एक-दूसरे को सकारात्मक रूप से देखते हैं जिससे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। अगर इनमें से कोई एक खिलाड़ी होता तो वह 10 गोल्डन बूट जीत गया होता।”

मोरिन्हो ने कहा, “वे दोनों प्रदर्शन के स्तर को बहुत ऊंचा ले गए हैं और कई खिलाड़ी उनका पीछा कर रहे हैं जिन्हें मैं ‘छोटा राक्षस’ कहता हूं। स्तर ऊंचा होना चाहिए ताकि नेमार, एम्बाप्पे और ग्रीजमैन को प्रेरणा मिलती रहे।”