बार्सिलोना के स्टार खिलाडी लियोनल मेस्सी के 400वें गोल की मदद से टीम ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वेलेंसिया को 2-0 से हराकर शीर्ष पर रीयाल मैड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है.
     
सबसे पहले बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुई सुआरेज ने बार्सीलोना को शानदार शुरुआत दिलाई,उन्होंने  मेस्सी की थ्रो बॉल पर 54 सेकेंड में ही गोल दाग दिया,हालांकि इसके बाद वेलेंसिया ने गोल करने के अधिक मौके बनाये, लेकिन टीम उस समय दुर्भाग्यशाली रही जब डानी पारेयो पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल दागने से चूक गये.
     
इसके बाद बार्सिलोनास्ट्राइकरमेस्सी ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी, मेस्सी का बार्सीलोना की ओर से 471 मैचों में यह 400वां गोल था, और इस तरह से बार्सीलोना ने शीर्ष पर काबिज रियाल मैड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है , लेकिन मैड्रिड के पास मलागा को हराकर इस बढ़त को दो अंक तक सीमित करने का मौका है.
     
साथ ही सूचि में तीसरे स्थान पर चल रही एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोइनी ग्रिजमैन के दो गोल की मदद से डिपोर्टिवो ला कोरूना को 2-1 से हराया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...