पहले भी बैन झेल चुकी मैक्सिको की विश्व कप टीम एक बार फिर बनी लड़कियों की वजह से विवाद का हिस्सा 1

वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर मैक्सिको का प्रदर्शन कभी अच्छा नहीं रहा. हालांकि टीम 1986 से लगातार वर्ल्ड कप में स्थान बना रही है. इस बार मैक्सिकन फुटबॉल टीम ने क्वालीफिकेशन राउंड में बिना कोई मैच हारे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. यह लगातार सातवां मौका है, जब मैक्सिको ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.

टीम में नहीं है अनुभवी खिलाड़ियों की कमी

Advertisment
Advertisment

पहले भी बैन झेल चुकी मैक्सिको की विश्व कप टीम एक बार फिर बनी लड़कियों की वजह से विवाद का हिस्सा 2

टीम में अनुभवी खिलाडि़यों की कमी नहीं है. ईपीएल में वेस्ट हैम के लिए खेलने वाले जेवियर हर्नांडेज अगर वर्ल्ड कप में दो गोल और करने में सफल होते हैं तो वह मैक्सिको के आॅल टाइम हीरो बन जाएंगे. क्वालीफिकेशन के सफर में जीसस कोरोना का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. पर जर्मनी और स्वीडन के रहते मैक्सिको की राह आसान नहीं होगी.

पार्टी पड़ी मैक्सिको टीम पर भारी 

पहले भी बैन झेल चुकी मैक्सिको की विश्व कप टीम एक बार फिर बनी लड़कियों की वजह से विवाद का हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

इसी के साथ मैक्सिको टीम की किस्मत कुछ अच्छी नहीं लग रही है. इस बार यह टीम एक विवाद में फस गयी गई है. हालांकि हुआ यूं कि मैक्सिको की विश्व कप टीम ने टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले विदाई पार्टी की जिसमें 30 वेश्यायें मौजूद थीं. सूत्रों के अनुसार मैक्सिको की विश्व कप टीम के नौ सदस्यों ने यहां निजी परिसर में कई वेश्याओं के साथ पार्टी की.

खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा दंड 

पहले भी बैन झेल चुकी मैक्सिको की विश्व कप टीम एक बार फिर बनी लड़कियों की वजह से विवाद का हिस्सा 4

इसमें खिलाडिय़ों की तस्वीरें भी छापी गई. मैक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि खिलाडिय़ों को सजा नहीं दी जाएगी क्योंकि अपने खाली समय में उन्होंने पार्टी की.

मैक्सिको फुटबाॅल महासंघ के महासचिव गुइलेरमो कांटू ने कहा, “खिलाड़ियों को दंड नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा. खाली समय में वे कुछ भी करने के लिये स्वतंत्र हैं.”

पहले भी बैन झेल चुकी है मैक्सिको टीम 

पहले भी बैन झेल चुकी मैक्सिको की विश्व कप टीम एक बार फिर बनी लड़कियों की वजह से विवाद का हिस्सा 5

पार्टी में मौजूद खिलाडिय़ों में गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ और स्ट्राइकर राउ जिमेनेज भी थे. सितंबर 2010 में भी मैक्सिको के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ पार्टी की थी और उन्हें जुर्माना तथा प्रतिबंध झेलना पड़ा था.