मोहन बागान के कोच संजॉय सेन ने इस्तीफा दिया 1

कोलकाता, 3जनवरी; भारत के दिग्गज फुटबाल क्लब मोहन बागान के मुख्य कोच संजॉय सेन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सेन ने यह कदम आई-लीग में चेन्नई सिटी एफसी के हाथों 2-1 से मिली हार के बाद उठाया है।

सेन ने मैच के बाद अपने इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी।

Advertisment
Advertisment

सेन ने संवाददाताओं से कहा, “मेरे लिए यह सफर खत्म हुआ। अपने कंधों से यह जिम्मेदारी उतारने और क्लब से अलग होने का सही समय है।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने घर में मैच हार गया। मैंने सोचा था कि अगर ऐसा होगा तो इस्तीफा दे दूंगा। मेरे पास अब इस क्लब के साथ काम करने की मानसिकता नहीं है।”

मोहन बागान इस समय आई-लीग में पांचवें स्थान पर हैं। उसके सात मैचों में सिर्फ दो अंक हैं। तीन दिसंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करने के बाद टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई है।

सेन ने मोहन बागान को 2014-15 सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी। वह दिसंबर 2014 में टीम के कोच बने थे। उन्होंने सुभाष भौमिक का स्थान लिया था।

Advertisment
Advertisment