मोहन बागान के स्ट्राइकर बलवंत अभ्यास के दौरान चोटिल 1

कोलकाता, 3 जनवरी (आईएएनएस)| आई-लीग के पूर्व विजेता मोहन बागान को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख स्ट्राइकर बलवंत सिंह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। बलवंत उस समय चोटिल हुए हैं जब कुछ ही दिनों बाद उनके क्लब को चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ मैच खेलना है।

बलवंत जब अभ्यास कर रहे थे तब वह अपनी टीम के रिजर्व गोलकीपर शिबिनराज.के से टकरा गए और उनके दाएं घुटने में चोट लग गई। मोहन बागन को आई-लीग के खिलाफ अपना पहला मुकाबला रविवार को खेलना है।

Advertisment
Advertisment

बलवंत के चोटिल होने से टीम के कोच संजॉय सेन की रणनीति पर असर पड़ा है क्योंकि टीम की स्ट्राइकर के तौर पर पहली पसंद जेजे लालपेख्लुआ और सोनी नोर्ड अभी भी टीम के साथ अभ्यास सत्र में नहीं जुड़े हैं।

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने लिया सभी को चौकाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

मंगलवार को अभ्यास सत्र को देखकर ऐसा लग रहा था कि सेन स्कॉटलैंड के डार्ली डफी और बलवंत को एक साथ उतार सकते हैं लेकिन बलवंत को चोट लगने से काफी नुकसान हुआ है।

सेन ने संवददाताओं से कहा,

Advertisment
Advertisment

“मेरी उनसे ड्रेसिंग रूप में बात हुई थी। पहली नजर में उनकी चोट गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन मैं डॉक्टर नहीं हूं। हमें उन्हें एमआरआई के लिए डॉक्टर के पास ले गए। एमआरआई की रिपोर्ट के बाद ही हमें उनकी बाहरी चोट के बारे में पता चल सकता है।”