एनटीपीसी, डालमिया सीमेंट ने फीफा अंडर-17 विश्व कप से मिलाया हाथ 1

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर; फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने मंगलवार को एनटीपीसी लिमिटेड और डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड को अंडर-17 विश्व कप के राष्ट्रीय समर्थक के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। भारत की मेजबानी में विश्व कप की शुरुआत छह अक्टूबर से हो रही है। इस विश्व कप का फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।

‘2016 फोर्ब्स ग्लोबल 2000’ रैंकिंग में 400वें स्थान पर रहने वाली एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन कंपनी है।

Advertisment
Advertisment

डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड, सीमेंट निर्माण की अग्रणी कंपनियों में से एक है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और विश्व कप की स्थानीय आयोजक समिति (एलओसी) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “भारत के उद्योग जगत से हमें जो समर्थन मिल रहा है, वह शानदार है। एनटीपीसी ने राष्ट्र को खेल के जरिए आगे बढ़ाने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

पटेल ने कहा, “डालमिया ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के साथ साझेदारी कर भारत के युवा खिलाड़ियों में अपना भरोसा जताया है। हम उनका स्वागत करते हैं और उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं।”

फीफा के विपणन निदेशक ज्यां प्रांसोइस पैथी ने कहा, “एनटीपीसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा फीफा अंडर-17 विश्व कप से हाथ मिलाने से हम उत्साहित हैं।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “फीफा साथ भी डालमिया को साथ लाकर भी खुशी महसूस कर रहा है।”

इन दोनों कंपनियों से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया लिमिटेड ने फीफा के साथ बतौर राष्ट्रीय समर्थक हाथ मिलाया है।