फ़ुटबाल मैच के पहले फैन ने की कुछ ऐसी हरकत, कि जाना पड़ गया जेल 1

14 जून से चल रहा फीफा अब अंतिम दौर में पहुच गया है, सभी टीमें अब अंतिम दौर में अपने देश को फीफा का ख़िताब दिलाने के लिए खूब  मेहनत कर रही है. बड़ी बड़ी टीमें जिनसे देश और फुटबाल समर्थक खिताब की आशा लगाये बैठे हुए थे, वो टीमें इस समय इस दौड़ से बाहर हो चुकी है. फीफा की खिताबी लड़ाई का फ़ाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

 

Advertisment
Advertisment

फ़ुटबाल मैच के पहले फैन ने की कुछ ऐसी हरकत, कि जाना पड़ गया जेल 2

 

एक मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ की एक फैन को जेल की हवा खानी पड़ गयी, हम बात कर रहे  इंग्लैंड और कोलंबिया के मैच की जिसमें इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूट की सहायता से 4-3 से कोलंबिया को हराकर कवाटरफ़ाइनल में जगह बना ली थी.

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने एक फैन को जेल की हवा खिला दी, मास्को पुलिस के अनुसार इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच हुए इस मैच में एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके ऊपर स्टेडियम में मौजूद मूर्ति को नुकसान पहुचाने का इल्जाम था.

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर स्पार्टक मास्को के खिलाड़ी फयोदो चेरेनकोव की तस्वीर डाली गयी है जिसमें उनकी छाती पर लाल रंग से किसी ने इंग्लैंड लिख दिया है चेरेनकोव का 2014 में निधन हो गया था, पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है.

 

फ़ुटबाल मैच के पहले फैन ने की कुछ ऐसी हरकत, कि जाना पड़ गया जेल 3.

हमने कार्यवाई करते हुए प्रतिमा को नुकसान पहुचाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने इस सन्दर्भ में जानकारी उस समय दी जब इंग्लैंड ने कोलम्बिया को पेनाल्टी शूट में हराते हुए कवाटरफ़ाइनल में जगह बनायी, जिससे एक बात तो स्पष्ट हो गयी कि वह व्यक्ति मैच के दौरान वहां पर उपस्थित नहीं था.

प्रतिमा को नुकसान पहुचाने के बाद लोग इंग्लैंड के समर्थकों और देश की आलोचना करने लगे लोगों ने उन्हें रुस विश्वकप का खराब मेहमान तक करार दिया. जिसके बाद उन्होंने ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया.

 

 

 

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे खूब शेयर, कमेंट और लाइक करे …