हमारा डिफेंस नींद में था : एटीके कोच 1
Kolkata: Atletico de Kolkata coach Jose Francisco Molina addresses during a press conference in Kolkata in Dec 16, 2016. Also seen ATK player Iain Edward Hume. (Photo: IANS)

कोलकाता, 27 नवंबर; एटीके के मुख्य कोच टेडी शेरिंघम ने कहा है कि एफसी पुणे सिटी के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उनकी टीम का डिफेंस नींद में था। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन-4 में रविवार को खेले गए मैच में एफसी पुणे सिटी ने एटीके को 4-1 से मात दी।

कोच शेरिंघम ने कहा कि एटीके ने पुणे के खिलाफ 1-1 से बराबरी की, लेकिन इसके बाद टीम डिफेंड करना भूल गई।

Advertisment
Advertisment

शेरिंघम ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “यह बड़ा अंतर लग रहा है, लेकिन यह संघर्षपूर्ण मैच था। हमने दूसरे हाफ में पुणे की ली बढ़त को अपने गोल से 1-1 से बराबर कर दिया था, लेकिन इसके बाद टीम का डिफेंस सो गया, जिसके कारण हम पर दबाव बना और हम दूसरा गोल नहीं दाग पाए।”

कोच शेरिंघम ने कहा कि एटीके को हर क्षेत्र में मजबूत बनना होगा। प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल करने से रोकना होगा।

लीग में अब तक खेले गए दो मैचों में एटीके को केवल एक अंक हासिल हुआ है और उसका अगला मुकाबला एक दिसम्बर को जमशेदपुर एफसी से होगा।