बुल्गारिया के साल-2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने पोपोव 1

सोफिया, 9 जनवरी; स्पार्ताक मॉस्को के मिडफील्डर इवेलिन पोपोव को बुल्गारिया के साल-2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है। पोपोव ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 48 मीडिया हाउस के 104 पत्रकारों के बीच हुए चुनाव में पोपोव को 248 अंक मिले। यह दूसरे स्थान पर रहने वाले लोकोमोटिव प्लोवदिव के खिलाड़ी मार्टिन काम्बुरोव को मिले अंकों से दुगना है।

Advertisment
Advertisment

इस सूची में बोटेव प्लोवदिव के खिलाड़ी टोडोर नेदेलेव को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

बुल्गारिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान पोपोव ने विश्व कप क्वालीफायर में नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-0 और स्वीडन के खिलाफ 3-2 से मिली जीत में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

पुरस्कार समारोह में पोपोव ने कहा, “मैं इस पुरस्कार को हासिल कर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में इस जर्सी के साथ और भी खिताब जीतूंगा।”