दुबई में होंगे प्रीमियर फुटबॉल सीजन-2 के सेमीफाइनल और फाइनल 1

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट-प्रीमियर फुटसाल के सीजन-2 का सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में खेला जाएगा। इसके लिए प्रीमियर फुटबॉल के आयोजकों ने दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ करार किया है। इस करार के साथ प्रीमियर फुटसाल वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बनाने वाला भारत का दूसरा खेल आयोजन बन गया है। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है।   पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने विराट कोहली को दी खुलेआम चुनौती, कहा बोल्ड कर भेजूंगा पवेलियन 

कई प्रमुख स्थानीय और वैश्विक खेलों की सामग्री के घर होने के तहत दुबई स्पोर्ट्स चैनल अगस्त 2017 में आयोजित होने वाले प्रीमियर फुटबॉल के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) आधिकारिक प्रसारण करने के लिए साझेदार होगा।

Advertisment
Advertisment

प्रीमियर फुटबॉल के अध्यक्ष लुइस फिगो, उपाध्यक्ष एलेसेंड्रो रोजा विएरा उर्फ फाल्काओ, प्रीमियर फुटबॉल के चेयरमैन और को-प्रोमोटर जेवियर ब्रिटो तथा दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रमुख महामहिम सईद मोहम्मद हरीब ने इस ऐतिहासिक सहभागिता की घोषणा की।

हरीब ने कहा, “हम दुबई में प्रीमियर फुटबॉल जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर बेहद खुश हैं। खेल के ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता और रचनात्मकता हमारे प्रमुख स्तंभ हैं और प्रीमियर फुटसाल अपने दृष्टिकोण में उसी का प्रतीक है।”

इस अवसर पर विश्व फुटबाल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार रहे फिगो ने कहा, “सीजन-2 के साथ प्रीमियर फुटसाल ने भारत में इस खेल को उच्च मान्यता प्रदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम इस खेल की लंबे समय के लिए क्षमता और भारतीय बाजार में इसके प्रभाव को लेकर ²ढ़ हैं। दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ हमारा गठबंधन विश्व स्तर पर लीग स्थापित करने के लिए एक महान मंच के रूप में काम करेगा।”  भारत के महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर धोनी, विराट के नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की कप्तानी के है कायल

प्रीमियर फुटबॉल की को-प्रोमोटर विमला ब्रिटो ने कहा कि दुबई के बाद अगले पांच पांच सालों के दौरान प्रीमियर फुटबॉल को अमेरिका, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में लांच करने की योजना है।

Advertisment
Advertisment