Premier League: Lester City defeated Brighton 2-1

लेस्टर, 27 फरवरी: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 28वें दौर के मैच में मंगलवार रात यहां लेस्टर सिटी ने ब्राइटन एंड होव अल्बियन को 2-1 से हराया। लेस्टर के नए मुख्य कोच ब्रेंडन रोजर्स इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। टीम ने अंतरिम कोच एडम सैडल्र के मार्गदर्शन में मुकाबला खेला।

बीबीसी के अनुसार, लेस्टर ने इस सीजन खराब प्रदर्शन के कारण रविवार को कोच क्लाउड पुएल को बर्खास्त कर दिया था।

Advertisment
Advertisment

किंग पावर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लेस्टर की शुरुआत शानदार रही। पहला गोल डीमारी ग्रे ने दागा। 10वें मिनट में ग्रे ने बेहतरीन खेल दिखाया और यूरी टीलेमान्स के पास पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद मेहमान टीम का खेल बेहतर हुआ और दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

दूसरे हाफ में पहला गोल लेस्टर ने ही किया। 63वें मिनट में स्ट्राइकर जेमी वार्डी ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

ब्राइटन ने इसका जवाब तीन मिनट बाद दिया। डेवी प्रोपेर ने गोल करते हुए मेहमान टीम की वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा।

Advertisment
Advertisment

मैच के अंतिम 10 मिनटों में ब्राइटन ने अटैक किए लेकिन वे लेस्टर को मुकाबला जीतने से नहीं रोक सके।