प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने स्वान्सी को 5-0 से मात दी 1

मैनचेस्टर, 23 अप्रैल; इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब अपने नाम कर चुकी मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लीग के 34वें दौर के मुकाबले में स्वान्सी सिटी को 5-0 से करारी शिकस्त दी। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 90 अंक हो गए हैं और वह 2004-05 सीजन में चेल्सी द्वारा एक सत्र में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल पांच अंक दूर है। लीग में सिटी के अभी चार मैच बाकी हैं।

इसके साथ ही सिटी एक सत्र में सबसे ज्यादा मैच जीतने और सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड का पीछा कर रही है।

Advertisment
Advertisment

इतिहाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने शुरू से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा। मैच के 12वें मिनट में डेविड सिल्वा गोल दागकर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दी।

इसके चार मिनट बाद ही रहीम स्टर्लिग ने सिटी की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दूसरे हाफ में भी सिटी ने स्वान्सी पर लगातार आक्रमण किए। मैच के 54वें मिनट में केविन डे ब्रूयन और 64वें मिनट में बर्नाडरे सिल्वा ने गोल किए और मैच का स्कोर 4-0 कर दिया।

मेजबान टीम के स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस ने 88वें मिनट में मैच का अंतिम गोल दागकर सिटी की 5-0 से जीत सुनिश्चित की।

Advertisment
Advertisment