Premier League: Tottenham wins first match at new stadium

लंदन, 4 अप्रैल: टोटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार रात यहां अपने नए स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 32वें दौर के मैच में क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से मात दी।

टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में मेजबान टीम के लिए पहला गोल दक्षिण कोरिया के सोन ह्यूंग-मिन ने दागा और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

Advertisment
Advertisment

बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद टोटेनहम 64 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि पैलेस 13वें पायदान पर काबिज है। उसके कुल 36 अंक हैं।

टोटेनहम ने मुकाबले में पहले मिनट से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पैलेस पर दबाव बनाया। मेजबान टीम को काउंट अटैक का भी सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, उसे सफलता दूसरे हाफ में ही मिली।

सोन ने 55वें मिनट में 18 गज के बॉक्स में बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पैलेस के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल करने का प्रयास किया और गेंद मेहमान टीम के खिलाड़ी से लगकर गोल में चली गई।

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद पैलेस ने अपने खेल में आक्रामकता लाई। मेहमान टीम को हालांकि, बराबरी का गोल करने में सफलता हासिल नहीं हुई।

Advertisment
Advertisment

मैच के 80वें मिनट में डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने गाले दागकर टोटेनहम की जीत सुनिश्चित कर दी।

टोटेनहम के इस स्टेडियम को बनाने में करीब एक अरब पाउंड खर्च हुए हैं।