आईएसएल : घरेलू मैदान पर पुणे का सामना आज नार्थईस्ट से 1

पुणे, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| एफसी पुणे सिटी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को अपने अगले तीन मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलने हैं और उसका लक्ष्य इन मैचों से पूरे नौ अंक लेकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखना होगा। पुणे की टीम बुधवार को इसी लक्ष्य के साथ बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से भिड़ेगी।

यह भी पढ़े : गुरप्रीत संधू के पूर्व कोच स्वांसी सिटी को सिखाएंगे फुटबाल के गुर

Advertisment
Advertisment

पुणे ने बीते सप्ताह अंतिम समय में किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा को हराकर तीन अंक हासिल किए थे। नार्थईस्ट से भिड़ने के बाद पुणे की टीम 17 अक्टूबर को अपने घर में केरला ब्लास्टर्स, फिर 23 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी से भिड़ेगी।

पुणे के सहायक कोच मिग्वेल ने कहा, “हमें तीन मैच घर में खेलने हैं और इन मैचों से हम नौ अंक जुटा सकते हैं। इन अंकों के आधार पर हम आगे चलकर सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। हम जानते हैं कि लक्ष्य आसान नहीं है लेकिन हम अपने घर में गोवा को हरा चुके हैं और अभी हमारा मनोबल ऊंचा है।”

गौरतलब है कि मुख्य कोच एंटोनियो हबास पर लगे चार मैचों के प्रतिबंध के कारण मिग्वेल ही पुणे का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

पुणे ने गोवा के खिलाफ 90वें मिनट में हुए गोल की बदौलत जीत हासिल की थी। उस मैच में मर्की खिलाड़ी मोहम्मद सिसोको ने जोनाथन लुका के साथ अच्छा तालमेल दिखाया था और टीम के लिए नई आशाएं जगाई थीं।

Advertisment
Advertisment

मिग्वेल ने कहा, “वह पहला मैच था, जिसमें वे साथ-साथ खेले थे। वे काफी अच्छा कर सकते हैं क्योंकि वे एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।”

दूसरी ओर नार्थईस्ट युनाइटेड को मुंबई के हाथों पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

नॉर्थईस्ट के कोच निलो विंगाडा ने कहा, “मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हां, उन्होंने कुछ गलतियां की हैं और कुछ मौके गंवाए, लेकिन यह फुटबाल है और इस तरह की गलतियां होती हैं। हम पहले से अधिक आशा के साथ मुंबई छोड़ रहे हैं।”

नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने मुंबई के खिलाफ कई गलतियां कीं। अगर वह अपने रास्ते आए मौकों को भुनाने में सफल होता तो वह एक अंक हासिल कर सकता था। अब देखना है कि यह टीम अपने अगले मैचों को किस तरह लेती है। अभी यह टीम हालांकि तीन मैचों से छह अंक लेकर तालिका में सबसे ऊपर है।