श्रीनगर, 25 नवंबर: सुरचंद्र सिंह के बेहतरीन गोल और बाजी अर्मांड के खूबसूरत हेडर से रीयल कश्मीर ने रविवार को यहां आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में इंडियन एरोज को 2-0 से हराया।
अर्मांड को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने गोल करने के अलावा मध्य पंक्ति में शानदार खेल भी दिखाया।
इस जीत से रीयल कश्मीर पांच पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उसके पांच मैचों में सात अंक है।