Real Madrid on target of media after being out of Champions League

मेड्रिड, 6 मार्च: डच पेशेवर फुटबाल क्लब एजाक्स एम्टर्डम से हारकर चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद रियल मेड्रिड की टीम स्पेनिश मीडिया के निशाने पर आ गई है। चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में मिली इस जीत के साथ एजाक्स ने 5-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले चरण के मुकाबले में रियल ने एजाक्स को 2-1 से हराया था।

स्पेनिश समाचार पत्र स्पोर्ट्स इलस्ट्रा ने लिखा, “एक युग की समाप्ति।” वहीं, नेशनल स्पोर्ट्स डेली ए एस चोज ने लिखा, “दुखद सप्ताह।” 

Advertisment
Advertisment

एक अन्य समाचार पत्र ने लिखा, ” फ्लोरेंटिनो (क्लब के अध्यक्ष) का जाने का समय आ गया।” 

अन्य समाचार पत्रों ने इस बात पर जोर दिया कि उसके खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मेड्रिड की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।

रियल मेड्रिड ने रिकार्ड 13 बार यह खिताब जीता है लेकिन उसे 2010 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज से बाहर जाना पड़ा है।

इस तरह रियल मेड्रिड इस सीजन में कोई खिताब नहीं जीत पाया। यह टीम पहले ही कोपा डेर रे से बाहर हो चुकी है और ला लीगा खिताब की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment