फीफा विश्व कपः ओपनिंग सेरेमनी में 'रशिया रशिया' से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 1

करीब 80,000 दर्शको की मौजूदगी से जगमगा रहा लुजनिकी स्टेडियम में जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आज मेजबान टीम और सऊदी अरब के बाच होने वाले मुकाबले के लिए विश्वकप के आगाज का एलान किया. तब पूरा स्टेडियम फीफा की चकाचौंध से जगमगा उठा. अब से 15 जुलाई तक श्रेष्ठता की जंग होगी. सबसे अच्छा करने वाली टीम खिताब पर कब्ज़ा करेगी.

 

Advertisment
Advertisment

Sports

पुतिन ने इस मौके पर कहा,‘‘ मैं आप सभी को दुनिया की इस सबसे महत्वपूर्ण चैम्पियनशिप की शुरूआत पर बधाई देता हूं ।’’

मास्को ओलंपिक (1980) के बाद देश में हो रहे सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी पर रूस ने 13 अरब डालर खर्च किये हैं । विश्व कप की तैयारियां हालांकि विवादों से घिरी रही ।

PunjabKesari

Advertisment
Advertisment

पहले मैच से पूर्व लुजनिकी स्टेडियम पर चमचमाती ट्राफी नुमाइश के लिये रखी गई। स्पेन के पूर्व गोलकीपर इकेर सेसिलास ने ट्राफी को थाम रखा था । खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ इसका स्वागत किया । स्टेडियम के बाद रंग बिरंगी पोशाकों में फुटबालप्रेमियों का हुजूम नाचता गाता नजर आया । कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी तादाद में पुलिस बल तैनात था ।

 

PunjabKesari

प्रवेश द्वार के पास रूसी प्रशंसकों के साथ सउदी अरब के समर्थकों का भी एक समूह मौजूद था । उद्घाटन समारोह में ब्रिटेन के पॉप स्टार राबी विलियम्स ने ‘लेट मी इंटरटेन यू ’पर प्रस्तुति दी । रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने फीफा प्रमुख जियानी इनफांतिनो ने टूर्नामेंट की शुरूआत की औपचारिक घोषणा की । रूसी संगीतकार प्योत्र चाइकोवस्की की धुन पर उद्घाटन समारोह में पूरा स्टेडियम ‘रशिया रशिया ’ से गूंज उठा था ।

PunjabKesari

 

14 जून से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले फीफा के फीवर में फ़ुटबाल प्रेमी अपने आप को  रमाते हुए नजर आयेंगे. फीफा का फीवर लोगों के ऊपर खूब चदता है. रूस के लोग इस खेल के प्रति इतना प्यार जाहिर करते है की आने वाले समय में अपने सारे काम को छोड़कर इस खेल के प्रति समर्पण दिखाएँगे.

फीफा विश्व कपः ओपनिंग सेरेमनी में 'रशिया रशिया' से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 2