श्यामा प्रसाद कॉलेज आरएफवाईएस फुटबाल में खिताबी 'डबल' के करीब 1

जमशेदपुर, 22 नवंबर; श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज (खासमहल) ने मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जूनियर और सीनियर व्बाएज कटेगरी के फाइनल में जगह बना ली है। वह दोहरे खिताब के करीब खड़ा है। टिनप्लेट स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकबलों में एसपी कॉलेज सीनियर ने आदिवासी प्लस2 हाई स्कूल को 3-0 से हराया जबकि उनकी जूनियर टीम ने केरला पब्लिक स्कूल (कदमा) को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

आदिवासी हाई स्कूल के लड़कों ने काफी समय तक एसी कॉलेज के लड़कों को गोल करने से रोके रखा था लेकिन 62वें मिनट में गौरव मुर्मू ने गोल करके हुए एसपी कॉलेज को बढ़त दिला दी। इसके बाद एसपी कॉलेज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Advertisment
Advertisment

प्लेअर ऑफ द मैच चुने गए लखन जुइया ने 78वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया जबकि सुदोन मार्डी ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले गोल कर 3-0 से अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में उनका सामना चंद्र मोहन जैमिनी कांत महतो इंटर कॉलेज (गालूडीह) से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल मैच में सेंट मैरीज इंग्लिश हाई स्कूल को 1-0 से हराया। विजयी टीम की ओर से सुनील हांसदा ने 19वें मिनट में गोल किया।

जूनियर व्बाएज कटेगरी सेमीफाइनल में प्रेम मुर्मू के दो गोलों की मदद से श्यामा प्रसाद कॉलेज जूनियर टीम ने फाइनल में जगह बनाई। प्रेम ने 23वें और 25वें मिनट मे गोल किए। वह प्लेअर आफ द मैच चुने गए।

विजेता टीम फाइनल में सिद्धू कानू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल (दिम्मा) से भिड़ेगी, जिसने सेमीफाइनल में एसएस प्लस2 हाई स्कूल को 1-0 से हराया। इस मैच में विशाल बोर्डा ने गोल किया।

Advertisment
Advertisment

सभी फाइनल मैच गुरुवार को होने हैं।

सेमीफाइनल परिणाम :

जूनियर व्बाएज : श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज ने केरला पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया।

सिद्धू कानू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल ने एसएस प्लस2 हाई स्कूल को 1-0 से हराया।

सीनियर ब्वाएज :

श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज ने आदिवासी प्लस2 हाई स्कूल को 3-0 से हराया।

चंद्र मोहन जैमिनी कांत महतो इंटर कॉलेज ने सेंट मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल को 1-0 से हराया।