एएफसी एशियन कप 2019 के राउंड ऑफ 16 के 7वें मुकाबले में दक्षिण कोरिया और बहरीन के बीच मुकाबला हुआ। दक्षिण कोरिया की टीम ग्रुप सी में अपने सभी मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर थी वहीं बहरीन ग्रुप ए में थी और अपने अंतिम मुकाबले के अंतिम पलों को भारत को हराकर नॉकआउट में जगह बनाने में सफल हुई थी।

पहले हाफ में कोरिया को बढ़त

AFC Asian Cup 2019: बहरीन को एक्स्ट्रा टाइम में मात देकर लगातार 7वीं बार क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया 1

Advertisment
Advertisment

दक्षिण कोरिया गत एशियन कप की उपविजेता है और इसी वजह से उन्हें इस मैच में फेवरेट माना जा रहा था। शुरुआत में दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुई।

पहले हाफ की समाप्ति से पहले 43वें मिनट में कोरिया की टीम ने मैच में बढत बना ली। उनके लिए ह्वांग ही चान (Hwang Hee chan) ने यह गोल किया और अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

बहरीन का पलटवार

AFC Asian Cup 2019: बहरीन को एक्स्ट्रा टाइम में मात देकर लगातार 7वीं बार क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया 2

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद बहतरीन ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए मैच में बराबरी हासिल कर ली। मोहम्मद अल रोमाही (Mohamed Al Romaihi) के गोल में मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

Advertisment
Advertisment

दोनों हाफ के समाप्त होने के बाद भी स्कोर 1-1 ही रहा और इसी वजह से मैच को एक्स्ट्रा टाइम में ले जाना पड़ा। एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 के दो हाफ में खेल होता है। इसमें गोल लगने के बाद भी मैच 120 मिनट तक जाता है।

दक्षिण कोरिया ने जीता मैच

AFC Asian Cup 2019: बहरीन को एक्स्ट्रा टाइम में मात देकर लगातार 7वीं बार क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया 3

राउंड ऑफ 16 में अभी तक दो पेनल्टी शूट आउट हो चुके हैं लेकिन इस मैच में ऐसी नौबत नहीं आई। पहले एक्स्ट्रा टाइम के इंजुरी टाइम में दक्षिण कोरिया के किम जिन सु (Kim Jin-su) ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

इसके बाद अंत तक कोई गोल नहीं लगा और दक्षिण कोरिया ने इस मैच को अपने नाम किया। क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया का मुकाबला कतर और इराक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।