स्पेनिश लीग अलावेस ने विलारियल को 2-1 से हराया 1
Alaves's Edgar Mendez, right, celebrates his goal with Iabi Gomez, after scoring against Celta during the Spanish Copa del Rey semifinal, second leg soccer match between Alaves and Celta, at Mendizorroza stadium, in Vitoria, northern Spain, Wednesday, Feb. 8, 2017. (AP Photo/Alvaro Barrientos)

स्पेनिश लीग में हुए मुकाबले में डिपोर्टिवो अलावेस ने विलारियल को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के साथ ही अलावेस ने लीग सूची में 11वां स्थान हासिल कर लिया है।  इस व्यक्ति की बदौलत विराट कोहली बन गए है सबसे फिट खिलाड़ी 

इस मैच के पहले हाफ में ही दो गोल दागने के साथ ही अलावेस क्लब ने विलारियल पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।

Advertisment
Advertisment

अलावेस के लिए 35वें मिनट में इबाई और 45वें मिनट में रोड्रिगो इले ने गोल किया।  धोनी के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न ने दिया गोयनका को करारा जवाब 

इसके बाद, दूसरे हाफ में 70वें मिनट में विलारियल के लिए एकमात्र गोल सेड्रिक बकाम्बू ने किया।

अलावेस ने स्पेनिश लीग के इस सत्र में अब तक खेले गए 32 मैचों में से 43 अंक हासिल किए हैं, वहीं विलारियल को 54 अंक मिले हैं।