स्पेनिश लीग : एटलेटिको ने गेटाफे को 2-0 से हराया 1

मेड्रिड, 27 जनवरी: एटलेटिको मेड्रिड फुटबाल क्लब ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में गेटाफे को 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको की यह स्पेनिश लीग में लगातार तीसरी जीत है।

इस जीत को हासिल कर एटलेटिको लीग सूची में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से केवल दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है।

Advertisment
Advertisment

इस मैच में 27वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमान की ओर से किए गए गोल से एटलेटिको ने खाता खोल 1-0 की बढ़त बनाई।

इसके बाद, सॉल की ओर से 10 मिनट बाद हुए गोल से एटलेटिको ने 2-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में एटलेटिको को गेटाफे ने गोल करने का मौका नहीं दिया लेकिन वह खुद भी कोई गोल नहीं कर पाया और ऐसे में उसे इस मैच में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

डिएगो सिमोन के कोच बनने के बाद से एटलेटिको ने अब तक उनके मार्गदर्शन में कुल 15 मैच खेले हैं और इनमें से 13 मैचों में जीत हासिल की है।

Advertisment
Advertisment

इस मैच के बाद गेटाफे के राइट-बैक डामियान सुआरेज ने कहा, “हमारे खेल में तेजी और मजबूती नहीं थी लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना होगा और अपनी गलतियों को सुधारना है।”