हीरो सुपर कप को 5 भाषाओं में प्रसारित करेगा स्टार 1

मुंबई, 22 मार्च; हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के व्यस्त कार्यक्रम के समापन के बाद अब भारत के फुटबाल प्रेमियों के लिए नया टूर्नामेंट, हीरो सुपर कप शुरू होने जा रहा है। हीरो सुपर कप को स्टार स्पोर्ट्स की टीम पांच भाषाओं-अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, बांग्ला और मलायम में प्रसारित करेगी।

हीरो सुपर कप टूर्नामेंट में आई-लीग और आईएसएल की बेहतरीन टीमें हिस्सा लेगी। इसकी शुरुआत 31 मार्च से हो रही है।

Advertisment
Advertisment

स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “आईएसएल और आई-लीग ने भारतीय दर्शकों को जश्न मनाने के कई मौके दिए हैं। हाल ही में इन दो लीगों की सफलता से यह साफ जाहिर हुआ है कि भारत में फुटबाल की लोकप्रियता बढ़ रही है। पहली बार, स्टार पांच भाषाओं में हीरो सुपर कप का प्रसारण करेगा। इससे प्रशंसक अपनी भाषा में फुटबाल का आनंद ले सकेंगे।”

हीरो सुपर कप लीग के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे।