केपेकोएंसी को सौंपी गई सुदामेरिकाना टूर्नामेंट ट्रॉफी 1

रियो डी जनेरियो, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| एक महीने पहले विमान हादसे में अपनी टीम के सदस्यों को खो देने वाले क्लब केपेकोएंसी को कोपा सुदामेरिकाना ट्रॉफी सौंपी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) ने ब्राजीलियाई क्लब के अध्यक्ष प्लीनियो डेविड दे नेस फिल्हो को पराग्वे में कोपा लिबर्टाडोरेस-2017 के ड्रॉ के दौरान इस ट्रॉफी को सौंपा।

सुदामेरिकाना टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही केपेकोएंसी क्लब की टीम 28 नवम्बर को विमान हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में क्लब के अधिकतर खिलाड़ी, कोच और अन्य स्टाफ सदस्यों की मौत हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

यह दुर्घटना सुदामेरिकाना टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से दो दिन पहले हुई। केपेकोएंसी को खिताबी मुकाबले में एटलेटिको नेकिओनल से भिड़ना था।

यह भी पढ़े : विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय

इस दुर्घटना के बाद नेकिओनल क्लब ने सुदामेरिकाना टूर्नामेंट खिताब केपेकोएंसी क्लब को देने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए कोनमेबोल ने पांच दिसम्बर को टूर्नामेंट की ट्रॉफी ब्राजीलियाई क्लब को देने की घोषणा की।

इस ट्रॉफी को स्वीकार करते समय भावुक हुए क्लब अध्यक्ष फिल्हो ने नेकिओनल के प्रतिनिधि डेनियल जिमेनेज को मंच पर आमंत्रित किया।

Advertisment
Advertisment

फिल्हो ने कहा कि वह इस ट्रॉफी के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं।