लंदन, 22 अगस्त; इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर हैरी केन ने माना कि उनकी टीम को ट्रॉफी जीतनी होगी, वे अब अनुभव की कमी का बहाना नहीं बना सकते। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टोटेनहम पिछले सजीन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में तीसरे पायदान पर रही थी और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में इटली लीग के चैम्पियन जुवेंतस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
हैरी केन ने कहा, “हमारी टीम कम समय में बहुत आगे पहुंची है और इसे जारी रखने का एक ही रास्ता है कि हम ट्रॉफी जीतना शुरू करे। हम अब युवा नहीं रहे।”
केन ने कहा, “हम उम्र के उस दौर में पहुंच रहे हैं, जब हम और अनुभवी हो चुके हैं और हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और हमें बस प्रयास करना होगा।”
केन ने रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा छह गोल किए थे।