ट्रंप ने रद्द किया ईगल्स का व्हाइट दौरा 1

वाशिंगटन, 5 जून; अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) मैचों में राष्ट्रगान पर खड़े होने के संबंध में उठे विवाद के कारण एनएफएल चैम्पियन फिलाडेलफिया इगल्स के खिलाड़ियों का व्हाइट हाउस दौरा रद्द कर दिया। इस दौरे के लिए ईगल्स की टीम एक छोटा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती थी।

ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा, “ईगल्स की टीम व्हाइट हाउस दौरे पर नहीं आ पाएगी, क्योंकि वे सभी राष्ट्रपति के साथ सहमत नहीं हैं। मैंने आग्रह किया था कि वे गर्व से राष्ट्रीय गान के लिए खड़े हो सकते हैं, जो सेना में भर्ती पुरुषों, महिलाओं और हमारे देश के लोगों के सम्मान में होगा।”

Advertisment
Advertisment

राष्ट्रपति ने कहा, “ईगल्स की टीम एक छोटा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती थी, लेकिन इस समारोह में 1,000 प्रशंसक शामिल हों वह ज्यादा बेहतर होगा।”

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने राष्ट्रगान पर खड़े न होने के लिए लगातार खिलाड़ियों की आलोचना की और यह भी कहा कि ऐसा करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देना चाहिए।

इस परंपरा की शुरुआत पहले कोलिन काएपरनिक की ओर से की गई थी, जो सान फ्रांसिस्को के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, एनएफएल की नीति खिलाड़ियों को यह विकल्प देती है कि वह अगर वह नहीं चाहते तो राष्ट्रगान के दौरान लॉकर रूम में रह सकते हैं।

ऐसे में ट्रंप की घोषणा पर ईगल्स टीम के टोरे स्मिथ ने इसे एक भयावह कार्य करार दिया था।

Advertisment
Advertisment

फिलाडेलफिया के मेयर जिम केने ने एक बयान में कहा कि ट्रंप के इस फैसले से साफ साबित होता है कि देश का राष्ट्रपति एक सच्चा देशभक्त नहीं है।