2030 विश्व कप के लिए दावेदारी करेगा उरुग्वे-अर्जेटीना कमिशन 1

मोंटेवीडियो, 1 नवंबर (आईएएनएस)| उरुग्वे के राष्ट्रपति ताबारे वाजक्वेज ने कहा है कि उन्होंने अर्जेटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मार्सी के साथ मिलकर एक संयुक्त कमिशन बनाया है, जो 2030 में होने वाले फुटबाल विश्व कप की दावेदारी पेश करने की दिशा में काम करेगी।

वाजक्वेज ने सोमवार को इसकी जानकारी उरुग्वे की संसद को दी। उरुग्वे इससे पहले 1930 में विश्व कप की मेजबानी कर चुका है और इसी लिहाज से वाजक्वेज ने कहा कि यह उनके देश का अधिकार है कि वह दोबारा से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन करे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : मैनचेस्टर युनाइटेड में खुद को खास महसूस करता हूं : जुआन माटा

वाजक्वेज और मार्सी इस कमिशन के लिए अक्टूबर की शुरुआत में ही राजी हो गए थे। यही कमिशन विश्व कप के लिए आधाकारिक तौर पर दावेदारी पेश करेगी।

2030 में फुटबाल विश्व कप की शुरुआत का सौवां साल होगा। इस साल आयोजित पहले विश्व कप में उरुग्वे ने अर्जेटीना को 4-2 से हराकर खिताब जीता था।