पूरा सीजन आर्सेनवेंगर और जोस मौरिन्‍हो के बीच झगडे भी सुर्खियों में रहे। ताजा मामले में आर्सेनल क्‍लब के बोस आर्सेन वेंगर ने चेल्सी क्‍लब के मैनेजर जोस मौरिन्‍हो पर दूसरे प्रबंधकों के प्रति सम्‍मानीय नजरिया न रखने पर सवाल उठाएं हैं ।

दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ होने के बाद आर्सेनल फैंस ने बोरिंग- बोरिंग चेल्सी कहना शुरू कर दिया । जिसके जवाब में जोस ने टिप्‍पणी की ’10 वर्ष बिना बोरिंग के टाइटल के’। इससे पहले जोस ने आर्सेन को ‘असफलता में विशेषज्ञ’ कहा था । आर्सेन ने शब्‍द युद्ध जारी रखते हुए जोस को दूसरे प्रबंधकों के प्रति सम्‍मान रखने की बात कही ।

Advertisment
Advertisment

आर्सेन ने कहा – ‘कभी कभी हालातों के तहत दूसरे प्रबंधकों से विवाद हो जातें हैं और ये विवाद तब ज्‍यादा बढ जाते हैं जब आप सीधे तौर पर उनके साथ झगडा करने लगते हैं। मैं मानता हूं कि वक्‍त सब ठीक कर देगा, सबसे जरूरी है कि आप दूसरों की इज्‍जत करें।’

 

 खैर खेलों में वाद विवाद के साथ उतार चढाव तो आते ही रहते हैं बशर्ते इसका कोर्इ बुरा असर खेल व प्रदर्शन पर न पडे ।      

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...