एशिया की अन्य टीमों की जीत से प्ररेणा मिलेगी 1

सेंट पीटर्सबर्ग, 20 जून; दक्षिण कोरिया के डिफेंसिव मिडफील्डर जुंग वू यंग ने बुधवार को कहा है कि फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में एशिया की अन्य टीमों की जीत से उनकी टीम में कपट की भावना आ गई है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, सऊदी अरब को हालांकि पहले मैच में रूस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ईरान ने मोरक्को को 1-0 से मात दी थी। जापान ने सभी को हैरान करते हुए कोलंबिया को 2-1 से मात दी थी। दक्षिण कोरिया को हालांकि अपने पहले मैच में स्वीडन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

जुंग को उम्मीद है कि एशियाई टीम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

Advertisment
Advertisment

जुंग ने कहा, “महाद्वीप में ईरान और जापान हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन हमने कभी भी हारने के बारे में नहीं सोचा।”

उन्होंने कहा, “विश्व कप में मुझे उम्मीद है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उनके हालिया मैचों ने हमें उनके रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी है। उसने हमें यह सोचने पर मजबूर किया है कि हम भी विश्व कप में कुछ कर सकते हैं।”