यू-17 विश्व कप से जुड़े कार्य 30 मई तक पूरे हो जाने चाहिए गोयल 1

केंदीय खेल मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी फीफा यू-17 विश्व कप से जुड़ी निर्माण सम्बंधी तैयारियां 30 मई तक पूरी हो जानी चाहिए। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि कोच्चि को इस दिशा में विशेष तैयारियां और प्रयास करने होंगे, क्योंकि हाल ही में उसने कहा था कि वह तैयारियों क मामले में पीछे है।  खराब प्रदर्शन से परेशान विराट कोहली ने थामा अनुष्का का हाथ, तस्वीरें हो रही है वायरल

गोयल 6 से 28 अक्टूबर तक भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप के आयोजन स्थलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे थे। गोयल ने इस क्रम में साल्ट लेक स्टेडियम और साई ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया।  अश्विन और जडेजा के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, लगाया करियर का दूसरा शतक

Advertisment
Advertisment

गोयल ने संवाददाताओं से कहा, सारा काम 30 मई तक पूरा हो जाना चाहिए। मैं इस पर नजर रखूंगा और अगर जरूरत हुई तो मैं यहां फिर आऊंगा।

गोयल ने कहा कि उनका अगला पड़ाव नवी मुम्बई और गुवाहाटी होगा और इस सम्बंध में सारा खर्च केंद्र सरकार करेगी।