पोग्बा की चोट को लेकर चिंतित युनाइटेड 1

मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन वह अपने सबसे महंगे खिलाड़ी पॉल पोग्बा की चोट को लेकर बेहद चिंतित है। युनाइटेड ने गुरुवार देर रात खेले गए टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में रुस्तोव को 1-0 से मात दी थी, वहीं दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ था। रांची टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खबर, आईसीसी के नियमों के अनुसार इस क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकते है कोहली

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों चरणों के औसतन परिणाम 2-1 के तहत युनाइटेड ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है।

Advertisment
Advertisment

युनाइटेड को हालांकि, अपनी जीत से खास खुशी नहीं हो रही है, क्योंकि टीम के मिडफील्डर को दूसरे चरण के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी और इस कारण उनके स्थान पर मारोआने फेलानी को मैदान पर उतारा गया था।  एक बार फिर टेस्ट में बेस्ट बने रविचंद्रन अश्विन, पहले स्थान पर फिर किया कब्ज़ा

इस मैच में युनाइटेड के लिए एकमात्र गोल जुआन माटा की ओर से 70वें मिनट में किया गया।

युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो का कहना है कि पोग्बा तीन सप्ताह तक खेल से बाहर हो सकते हैं।