कॉर्नरस्टोन कप कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल गुरुवार से 1

बेंगलुरू, 4 अक्टूबर; कॉर्नरस्टोन कप कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल के नौवें संस्करण की शुरुआत गुरुवार से होगी।

यह टूर्नामेंट कर्नाटक गोल्फ संघ (केजीए) में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

एक बयान के अनुसार चार दिवसीय यह टूर्नामेंट पांच हैंडिकैप श्रेणियों में खेला जाएगा। रविवार को समाप्त होने वाला यह टूर्नामेंट फुल हैडिंकैप श्रेणी के बदले हुए प्रारूप में खेला जाएगा।

अभी तक इसके लिए 500 लोगों ने पंजीकरण करा लिए हैं, जिनमें विश्व के व्यवसाय और खेल जगत के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटपति राजू, सुजिथ सोमासुंदर पहले दिन हिस्सा लेंगे।

इनके अलावा पूर्व एथलीट अश्विनी नाचप्पा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव शनिवार को आएंगे जबकि क्रिकेट खिलाड़ी सी.एम गौतम अंतिम दिन यहां आएंगे।

Advertisment
Advertisment