गोल्फ रैंकिंग : 66वें स्थान पर पहुंचे शुभांकर 1

नई दिल्ली, 6 मार्च; वर्ल्ड गोल्फ चैम्पियनशिप-मेक्सिको चैम्पिनयशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के युवा गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा सोमवार को जारी गोल्फ वर्ल्ड रैंकिंग में 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं शुभांकर ने हालांकि मेक्सिको चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से नौवां हासिल किया लेकिन उन्हें नौ स्थानों का फायदा हुआ।

शुभांकर तीसरे राउंड की समाप्ति तक शीर्ष पर थे लेकिन चौथे राउंड में खराब प्रदर्शन के कारण वह नौवें स्थान पर खिसक गए। शुभांकर ने अंतिम राउंड में थ्री ओवर 74 का कार्ड खेला।

Advertisment
Advertisment

गोल्फ रैंकिंग में भारत के एक अन्य खिलाड़ी अनिर्बान लाहिरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि गगनजीत भुल्लर 154वें स्थान पर बने हुए हैं।

अमेरिका के गोल्फर डस्टिन जांसन 10.50 अंकों के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में नम्बर-1 हैं। स्पेन के जॉन राम तीसरे स्थान पर खिसग गए हैं। अमेरिका के ही जस्टिन थॉमस ने राम को पीछे करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।