यूरोपियन मास्टर्स गोल्फ़ टूर्नामेंट में शिव चौरसिया का शानदार प्रदर्शन 1

यूरोपियन मास्टर्स गोल्फ़ टूर्नामेंट में शिव चौरसिया, सधा हुआ प्रदर्शन करते हुए ख़िताबी दौड़ में शामिल हो गए हैं। वहीँ टॉप सीडेड भारतीय खिलाड़ी, शुभांकर शर्मा ने पहले राउंड में ख़राब प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है।

शिव चौरसिया ने पहले दिन 69 का कार्ड खेला, जिसके चलते उनका कुल स्कोर वन अंडर-पार रहा। फ़िलहाल जापान के हिदेटो तानीहारा, कुल 9 अंडर-पार के स्कोर के साथ स्कॉटिश खिलाड़ी, स्टीफ़न पर एक स्ट्रोक की बढ़त बनाये हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

शिव चौरसिया ने दूसरे दिन की है गज़ब की वापसी

यूरोपियन मास्टर्स गोल्फ़ टूर्नामेंट में शिव चौरसिया का शानदार प्रदर्शन 2

पहले दिन जहाँ उन्हें वन अंडर-पार के स्कोर के कारण, टॉप-20 में भी जगह नहीं मिली थी। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद उनका कुल स्कोर 5 अंडर-पार है।

फ़िलहाल यह भारतीय गोल्फ़र, संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है। हालाँकि शुभांकर शर्मा ने अभी अपने दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं किया है। लेकिन उनसे उम्मीद होगी कि वो बेहतर प्रदर्शन कर कट हासिल करने में सफ़ल रहें।

शिव चौरसिया ने दूसरे दिन छः बर्डी स्कोर की। एक समय चौरसिया, चौथे पायदान पर पहुँच गए थे। लेकिन साथ-साथ वो दो बोगी भी खा बैठे हैं, इसके फलस्वरूप वो छठे स्थान पर खिसक गए हैं।

Advertisment
Advertisment

शुभांकर शर्मा का यह प्रदर्शन पड़ेगा उन पर भारी

यूरोपियन मास्टर्स गोल्फ़ टूर्नामेंट में शिव चौरसिया का शानदार प्रदर्शन 3

यदि शुभांकर शर्मा, कट हासिल करने में सफ़ल नहीं रहे, तो साफ़ है कि उनकी रैंकिंग में तगड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। शुभांकर शर्मा फ़िलहाल विश्व के 96 नंबर के खिलाड़ी हैं। इस तरह का प्रदर्शन उन्हें ज़ाहिर तौर पर टॉप-100 से बाहर निकाल फेंकेगा।

पहले  दिन उन्होंने टू ओवर-पार का स्कोर कर, कुल 72 का कार्ड खेला। इसी वजह से वो अब संयुक्त रूप से 94वें स्थान पर विराजमान हैं। यदि उन्हें कट हासिल करना है तो दूसरे दिन कम से कम 5 अंडर-पार का स्कोर करना होगा।