एचआईएल : लांसर्स ने हासिल की लगातार दूसरी जीत 1

भुवनेश्वर, 23 जनवरी (आईएएनएस)| अपने घर में खेल रही कलिंगा लांसर्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पांचवें संस्करण में सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लांसर्स ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में पूर्व चैम्पियन रांची रेज को 4-2 से हराया। आस्ट्रेलिया के दिग्गज फॉरवर्ड ग्लेन टर्नर मेजबान टीम की जीत के नायक रहे। टर्नर ने लांसर्स के लिए दो गोल दागे।पहली बार टी-20 टीम में शामिल किये गए परवेज़ रसूल ने विराट कोहली के बारे में दी अपनी प्रतिकिया

पहले हाफ में लांसर्स के गोलकीपर अभिनव कुमार पांडे ने रांची के कई मौकों को गोल में बदलने से रोका। सातवें मिनट में रांची के लिए खेल रहे क्रिस्टोफर रुहर ने शानदार प्रयास किया लेकिन पांडे ने उन्हें गोल नहीं करने दिया। इसके ठीक बाद मिले पेनाल्टी कॉर्नर को भी रांची की टीम गोल में नहीं बदल पाई। दूसरे क्वार्टर में भी पांडे ने कई अच्छे बचाव किए।

Advertisment
Advertisment

यहां से लांसर्स ने तेज आक्रमण शुरू किया और एक के बाद एक मध्यांतर तक पांच पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन वे एक को भी गोल में नहीं बदल पाए।

तीसरे क्वार्टर में उतरने से पहले दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था।

31वें मिनट में लांसर्स को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान मॉरित्ज फुस्र्ते इस मौके को भुना नहीं पाए। मेजबान टीम इस क्वार्टर में बेहद आक्रामक रही, लेकिन गोल नहीं कर पाई। टर्नर ने आखिरकार अपनी टीम का खाता खोला।

43वें मिनट में लांसर्स को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे टर्नर ने गोल में बदल अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। गौरतलब है कि एचआईएल में फील्ड गोल को दो गोल माना जाता है।टी-20 श्रृंखला के लिए अश्विन, जडेजा की जगह मिश्रा, परवेज

Advertisment
Advertisment

टर्नर ने चौथे क्वार्टर में अपनी टीम के लिए एक और शानदार फील्ड गोल किया। टर्नर ने मैच के 49वें मिनट में रिबाउंड होकर आई गेंद को गोलपोस्ट की दिशा दिखाते हुए अपनी टीम को 4-0 से बड़ी बढ़त दिला दी।

रांची ने हार नहीं मानी और 53वें मिनट में अपना खाता खोला। उसके लिए यह फील्ड गोल सरवनजीत सिंह ने किया। हालांकि यह गोल सिर्फ जीत के अंतर को कम करने वाला साबित हुआ और कलिंगा ने 4-2 से मैच अपने नाम किया।

इसी जीत के साथ ही कलिंगा की टीम शीर्ष स्थान पर आ गई है।