मोहम्‍मद शाहिद

भारतीय हॉकी टीम को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले पूर्व हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की पत्नी सरकारी मदद नहीं मिल पाने की वजह से पद्मश्री समेत तमाम अवॉर्ड लौटाने की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दिवंगत ओलंपियन मोहम्मद शाहिद का परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से इन दिनों खफा है. नाराजगी की वजह है सरकार की वादा खिलाफी.

मोदी सरकार से नाराज पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान मोहम्‍मद शाहिद की पत्‍नी लौटाएंगी अवाॅर्ड 1

Advertisment
Advertisment

मोहम्‍मद शाहिद की पत्‍नी परवीन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद सरकार की ओर से बड़े-बड़े वायदे किए गए थे, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण पूरा परिवार काफी निराश है. इसके लिए परवीन ने 20 जुलाई का दिन चुना है. बताया जा रहा है कि इसी दिन दो साल पहले मोहम्‍मद शाहिद का इंतकाल हुआ था. इस संबंध में पीएमओ को पत्र भी लिखा जा चुका है लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया जा सका.

बताते चलें मोहम्मद शाहिद को पद्मश्री के अलावा बेहतरीन खिलाड़ी के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. 1980 में रूस में आयोजित हुए ओलंपिक खेल में भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल मिला था. पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शाहिद का बहुत बड़ा योगदान रहा था. ओलंपिक गोल्ड मेडल जीताने के बाद उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 6 साल बाद 1986 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. काफी समय तक बीमार रहने के बाद 20 जुलाई 2016 को मोहम्‍मद शाहिद का निधन हो गया था.

शाहिद की बेगम परवीन ने कहा कि उनके गुजरने के बाद कई मंत्री उनके घर आए और दिलासा दे कर गए. उन्होंने वादा किया था कि शाहिद को भुलाया नहीं जाएगा, उनके नाम पर बनारस में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इसी बात से नाराज होकर उन्होंने सभी अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया है.

परवीन को उम्मीद थी कि जो खर्च हो रहा है, उसका वहन सरकार करेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. आज उनका परिवार जब संकट की स्थिति में है तो कोई सुन नहीं रहा. पीड़ित परिवार का कहना है कि पीएम मोदी कई बार वाराणसी आए. हमने मुलाकात का समय मांगा, लेकिन समय नहीं दिया गया. बेटे को सरकारी नौकरी का भरोसा दिया गया था, लेकिन अभी तक उसे नौकरी नहीं मिली है.परवीन का कहना है कि पति जब तक जिंदा थे तब तक हॉकी के लिए जीये लेकिन आज उनके जाने के बाद पूरा परिवार परेशान हैं और उनको पूछने वाला कोई नहीं जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है.

Advertisment
Advertisment