Hockey World Cup: Olympic champion Argentina won the title

भुवनेश्वर, 21 नवंबर: ओडिशा हॉकी विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाने के लिए ओलम्पिक चैम्पियन और वर्ल्ड नम्बर-2 अर्जेंटीना बुधवार को भुवनेश्वर पहुंच गई।

कलिंगा स्टेडियम में 28 नवम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए अर्जेटीना को पूल-ए में स्पेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस के साथ शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

नए मुख्य कोच मारिआनो ओरोजोक के मार्गदर्शन में अर्जेटीना टीम अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 29 नवम्बर को खेलेगी। ओरोजोक को कार्लोस रेतेगुई के स्थान पर अर्जेटीना के कोच पद का कार्यभार सौंपा गया है।

इस टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेइलाट ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम के पास अच्छा अनुभव है। भुवनेश्वर में इतने प्रशंसकों के बीच खेलना उत्साहजनक होगा और हमारी टीम को इस पल का बेसब्री से इंतजार है।”

पेइलाट ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड नम्बर-2 या ओलम्पिक चैम्पियन होना इस टूर्नामेंट में मायने रखता है। हर टीम यहां खिताब जीतने के इरादे से ही आई है। हमें हर मैच पर अपना ध्यान केंद्रित रख बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।”