हॉकी वर्ल्ड लीग: पाकिस्तान को हरा दौड़ से बाहर करने के बाद आज सेमीफाइनल के लिए मलेशिया से भिड़ेगा भारत 1

हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा। ग्रुप दौर में भारत ने अपने चार में से तीन मैच जीते थे। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद उसे अपने से मजबूत टीम नीदरलैंड से 3-1 से हार मिली। यह उसका आखिरी ग्रुप मैच था। मलेशिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में चीन को 5-1 से करारी मात दी थी।

हालांकि वरीयताक्रम में भारत की टीम मलेशिया की टीम से ऊपर है। लेकिन, मलेशिया की टीम पूरे आत्मविश्वास से भारत के खिलाफ उतरेगी। उसे सुल्तान अजलान शाह कप में भारत पर मिली जीत से भी मानसिक संबल मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

मलेशिया ने इसी साल की शुरुआत में 26वें सुल्तान अजलान शाह कप में भारत को 1-0 से हराया था। भारतीय कोच रोएलैंट ओल्टमैंस के दिमाग में यह बात होगी।

भारत ने ग्रुप दौर में स्कॉटलैंड को 4-1, कनाडा को 3-0 और पाकिस्तान को 7-1 से मात दी थी। इन जीतों में अपने बेहतरीन और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम एक और जीत के लिए अपना सबकुछ झौंकने को तैयार है।

चीन के अलावा मलेशिया ने कोरिया को 1-0 से हराया था, लेकिन अर्जेटीना और इंग्लैंड के हाथों उसे मात खानी पड़ी थी।  वेस्टइंडीज दौरे पर होगी रिकार्ड्स की बारिश, धोनी, अश्विन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास

ओल्टमैंस ने कहा है, “हमारी टीम के लिए कुछ अच्छी बातें हैं। टीम अच्छे फील्ड गोल कर रही है। टीम की फॉरवर्ड पंक्ति ने अभी तक जो किया है, उससे मैं खुश हूं। हम हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “हालांकि कुछ क्षेत्र हैं जहां हमें काम करने की जरूरत है। जैसे कि अच्छी शुरुआत करना और ऐसा लगातार करते रहना और गलतियां न करना।”  बलविंदर सिंह संधू ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा खिलाड़ियों में नहीं बल्कि अनिल कुंबले में ही रहा होगा कमी