Sophie Bale retired from international hockey

लंदन, 4 फरवरी: ब्रिटेन की महिला हॉकी खिलाड़ी सोफी बरे ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सोफी ने इंग्लैंड और ग्रेट ब्रिटेन की टीम के लिए कुल 134 मैचों में 44 गोल किए थे।

सोफी रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्रिटेन की टीम का हिस्सा थीं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “काफी महीनों तक माथापच्ची करने के बाद भारी मन से मैंने यह फैसला लिया है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले रही हूं।”

अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, “ग्रेट ब्रिटेन और इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी सभी शानदार यादों के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।”

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया और मेरा समर्थन किया और इस सफर को शानदार बनाया।”

ग्रेट ब्रिटेन व इंग्लैंड के हॉकी परफॉर्मेस निदेशक एड बर्नी ने सोफी के संन्यास पर कहा, “संस्थान की तरफ से मैं सोफी का उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

Advertisment
Advertisment