5 सितंबर से शुरू होने वाले महिला जूनियर हॉकी एशिया कप के लिए भारत की 18 महिला सदस्यीय टीम की घोसणा कर दी गयी है| या मुकाबला चीन के चेंगझोऊ में खेला जायेगा और यह मैच 13 सितंबर तक चलने वाला है|

इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व स्ट्राइकर रानी रामपाल करेंगी| भारतीय टीम को मेजबान चीन, मलेशिया, सिंगापुर, डीपीआर कोरिया के साथ पूल-ए में रखा गया है, जबकि पूल-बी में कोरिया आरईपी, जापान, थाईलैंड और चीनी ताइपे शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

कप्तान रानी रामपाल ने कही कि टीम अच्छा  प्रदर्शन कर रही है| और हमें अभ्यास शिविरों में खुद को सुधारने का मौका मिला है| उसने कहा, कि अब हमारा पूरा ध्यान गलतियों को सुधार कर अच्छा प्रदर्शन करने का है|

भारतीय टीम पहले ही दिन 5 सितंबर को डीपीआर कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी| टीम के कोच बलजीत सैनी ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए जूनियर खिलाड़ी काफी आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरेगी|

भारतीय जूनियर हॉकी टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर- इंद्रप्रीत कौर, श्वेता

Advertisment
Advertisment

डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, गुरजीत कौर, जसप्रीत कौर, मनजीत कौर, रश्मिता मिन्जौ

मिडफील्डर- एम. लिली चानू, लिलिमा मिन्जाध, नवजोत कौर (उप कप्तान), रेणुका यादव, प्रीति दुबे

फॉरवर्ड – अनूपा बाडला, रानी रामपाल (कप्तान), पूनम बाडला, नवनीत कौर, सोनिका  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...