Women's hockey: India beat Ireland by 3-0

मर्सिया (स्पेन), 3 फरवरी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में रविवार को विश्व कप की रजत पदक विजेता आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया। स्पेन दौरे पर भारतीय टीम का यह आखिरी मैच था। उसने इससे पहले शनिवार को आयरलैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इससे पहले उसने मेजबान स्पेन के साथ चार मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी।

भारतीय टीम ने यहां आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की। अपना 150वां मैच खेलने उतरी नवजौत कौर ने 13वें मिनट में मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

Advertisment
Advertisment

दूसरे क्वार्टर में आयरलैंड को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसका कि भारतीय रक्षापंक्ति ने शानदार तरीके से बचाव कर लिया। 26वें मिनट में अनुभवी दीप ग्रेस एक्का के एक पास पर रीना खोखर ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

आयरलैंड की टीम ने तीसरे क्वार्टर में मिले पेनाल्टी कार्नर को गंवा दिया। वहीं, चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ जिस पर कि गुरजीत कौर ने गोल कर भारत को 3-0 से जीत दिला दी।

गुरजीत इस दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं।

इस जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, “मुझे टीम पर गर्व है क्योंकि नौ दिन के अंदर छह मैच खेलना बहुत मुश्किल हो सकता है। पिछले दो मैचों में हम अपने नियमित कप्तान रानी के बिना खेले हैं। आज हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया क्योंकि हमने पूरे मैच को नियंत्रित किया।”

Advertisment
Advertisment