भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया। शनिवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज शार्लोट डीन को मांकगडिं तरीके से रन आउट करते हुए आलोचना का शिकार हुई। इस दौरान कई इंग्लैंड […]
Category: India tour of England 2022
India Tour Of England 2022 : कैसी होगी Team India का स्कॉड और कहां होगा मुकाबला, भारत का इंग्लैंड दौरे को लेकर पूरी अपडेट यहां जानिए |
टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा एक ही समय में खेला जाने वाला है जिसके लिए दो टीमें जाने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ Team India 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेला जाना है। इस दौरे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए चलिए आगे जानते हैं।
इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी Team India
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के बाद Team India इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले Team India को लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक 4 दिनों का वॉर्म अप मैच भी खेलना है जो कि लिसेस्टर में खेला जाना है। वहीं टी20 मुकाबले से पहले भी Team India को डर्बीशायर और नॉर्थ हैम्पटनशायर के साथ दो टी20 वॉर्म अप मैच खेलना है।
इन जगहों में होगा मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला टेस्ट मैच का आगाज 1 जुलाई से होने वाला है जो कि बिर्मिंघम के एजबेश्टन स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इसके अलावा तीन टी20 भी खेला जाना है जो कि साउथैम्पटन, बिर्मिंघम और नॉटींघम में खेला जाना है। टेस्ट और टी20 के साथ Team India को इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है जिसके पहले दो मुकाबले लन्दन और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है।
इंग्लैंड दौरे की तारीख
Team India को इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट के अलावा 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेसिट मुकाबला 1 जुलाई को शुरू होने वाला है तो वहीं बाकि के मुकाबले कब खेंले जायेंगे चलिए एक नजर डालते हैं।
Test Series- 1st July-5th July
टी20 सीरीज- 1st t20- 7th July
2nd t20- 9th July
3rd t20- 10th July
वनडे सीरीज- 1st ODI- 12th July
2nd ODI- 14th July
3rd ODI- 17th July
Team India का स्कॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), के एल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, शर्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।