Team India Changed: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में हुई थी लेकिन पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद, 31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मेलबर्न में खेला गया, जिसमें भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अब टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज का तीसरा मैच आज होबार्ट में खेल रही है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Team India ने होबार्ट टी20 की प्लेइंग 11 में किए 3 बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India’s Playing 11) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पहला बदलाव संजू सैमसन के रूप में हुआ है। इस विकेटकीपर खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह जितेश शर्मा आए हैं, जो मौजूदा सीरीज में पहली बार एक्शन में नजर आ रहे हैं।
वहीं, दूसरा बदलाव वाशिंगटन सुंदर के आने से हुआ है। सुंदर के आने की वजह से स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को ड्रॉप कर दिया गया है। सुंदर एक ऑफ स्पिनर हैं और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
तीसरा और चौंकने वाला बदलाव हर्षित राणा के बाहर होने की वजह से हुआ है। हर्षित ने पिछले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था लेकिन होबार्ट में टीम इंडिया (Team India) ने उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया है।
A look at #TeamIndia’s Playing XI ahead of the 3️⃣rd T20I 🙌
Updates ▶️ https://t.co/X5xeZ0LEfC#AUSvIND pic.twitter.com/acjQQyLcAA
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
पहले 3 टी20 में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही भारत के स्क्वाड में आए नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही भारत के स्क्वाड (Team India’s Squad)में नजर आए। बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया था लेकिन ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी शुरुआत में ही इंजर्ड हो गए और वह एक भी मैच नहीं खेले हैं।
नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बायीं कोहनी में चोट लग गई थी। इस इंजरी से रिकवरी के दौरान नितीश को गर्दन में ऐंठन की भी समस्या हो गई, जिसके कारण उनकी रिकवरी प्रभावित हो गई। इसी वजह से पहले 3 मुकाबलों में टीम इंडिया को उनके बगैर ही मैदान में उतरना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
आखिरी 2 टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत के स्क्वाड में पहले 3 टी20 के लिए भले ही 15 खिलाड़ी नजर आए हों लेकिन अंतिम 2 मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। जी हां, बीसीसीआई के दिए गए अपडेट के अनुसार नितीश कुमार रेड्डी सिर्फ शुरूआती 3 मैचों से बाहर थे।
ऐसे में गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में 6 और 8 नवंबर को होने वाले मैचों के लिए उनके फिट होने की पूरी संभावना है। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अब 16 खिलाड़ी हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
FAQs
आखिरी 2 टी20 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में क्या बदलाव हुआ है?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी20 कहां खेलने हैं?
यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 मैच के दिन टीम इंडिया को मिली बुरी खबर, इस भारतीय खिलाड़ी ने सड़क हादसे में गंवाई अपनी जान