Abhimanyu Easwaran: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11 सामने आ गई है। इस प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को भी शामिल किया गया है।
जबकि नितीश कुमार रेड्डी और करुण नायर का पत्ता कट गया है। तो आइए एक बार चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 आई सामने
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय इंडियन टीम 2-1 से पीछे चल रही है। इस सीरीज के पहले और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, तो वहीं भारतीय टीम को दूसरे मैच में जीत मिली है। ऐसे में इंडियन टीम कोशिश करेगी कि वह चौथा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज को बराबरी पर ला सके।
हालांकि ऐसा हो पाएगा या नहीं इसका पता अब बाद में चलेगा। लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार खराब प्रदर्शन के चलते नितीश कुमार रेड्डी और करुण नायर ड्राप हो सकते हैं।
रेड्डी और नायर के जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
दरअसल, नितीश कुमार रेड्डी और करुण नायर अब तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर दोनों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। मैनचेस्टर में होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी के जगह ध्रुव जुरेल तो वहीं करुण नायर के जगह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मौका मिल सकता है।
ज्ञात हो कि ईश्वरन और ध्रुव दोनों ही बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं, जो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से इंडियन टीम की नौका पार लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 11 चौके, 11 छक्के… इस बल्लेबाज ने 231 के स्ट्राइक रेट से मचा दी तबाही, सिर्फ 47 बॉल में जड़ दिया शतक
कुछ ऐसा रहा है नायर और रेड्डी का प्रदर्शन
मालूम हो कि अब तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करुण नायर के बल्ले से तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में महज 131 रन ही निकले हैं। इस दौरान वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं टच कर सके हैं। बात करें नीतीश कुमार रेड्डी की तो उन्होंने इस सीरीज में दो मैचों की चार पारियों में अब तक सिर्फ 45 रन बनाया है।
इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 30 रन कर रहा है। लॉर्ड्स में हुए दमदार मुकाबले में वह पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 13 रन ही बना सके थे। वही बर्मिंघम वाले मैच में वह दोनों पारियों में महज 1-1 रन पर आउट हो गए थे।
Abhimanyu Easwaran समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चौथे टेस्ट मैच में इंडिया की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। वहीं उनके अलावा इस मैच में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलते नजर आ सकते हैं।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
नोट: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए हेड कोच गौतम गंभीर या फिर टीम मैनेजमेन्ट ने अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही प्लेइंग 11 के होने के आसार हैं।