Posted inIndia vs England

अर्शदीप-बुमराह बाहर, चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़े फेरबदल, चयन के लिए उपलब्ध सिर्फ ये 16 खिलाड़ी

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है दोनों टीमों के बीच पांच मैचौं की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारतीय टीम को 2 मैच  में हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लिश टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें अगले मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम (Team India) के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। लेकिन मैनचेस्टर मैच से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि अगले मैच से भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। तो चौथे मैच  के सेलेक्शन के लिए भारत के केवल 16 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे। क्या है खबर के पूरी सच्चाई आईए जानते हैं-

अगले मैच से पहले चोटिल हुए अर्शदीप सिं

Arshdeep Singhदरअसल  भारत और इंग्लैडं के बीच अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम जोरो-शोरो से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन मैनचेस्टर मैच से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। 

इस बात की पुष्टि खुद भारतीय कोच रियान टेन ने की है। उन्होंने बताया कि अर्शदीद प्रैक्टिस सेशन के दौरान फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इस कारण वह संभावतः अगले मैच में चयनित होने के उपलब्ध न हो।

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला

जसप्रीत बुमराह का भी अगले मैच में खेलना मुश्किल 

ज्ञात हो कि यॉर्कर किंग इस सीरीज के केवल 3 मैच का ही हिस्सा होंगे यह पहले ही साफ कर दिया गया था। वह पहले ही 2 मैच खेल चुके हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण अगले मैच में आराम दे सकती है। इस कारण वह अगले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा था। तो बीसीसीआई अब बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई  भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी। 

चौथे टेस्ट मैच के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस खूंखार तेज गेंदबाज की चमकी किस्मत, टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में बोर्ड ने किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!