Karun Nair : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया को महज़ एक ही मुक़ाबले में जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले में 2-1 से पीछे चल रही है. वहीं इस सीरीज में दो और मुकाबले बचा हुए है. एक मुक़ाबला मैनचेस्टर तो एक मुक़ाबला ओवल के मैदान में खेला जाने वाला है.
वहीं इस मुक़ाबले में टीम इंडिया में एक खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी का डेब्यू कोच गंभीर करुण नायर को हटा कर नहीं बल्कि एक धाकड़ खिलाड़ी को बैठा कर करने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं कौन खिलाड़ी करेगा डेब्यू और किस खिलाड़ी को कोच गंभीर बैठाने जा रहे हैं.
कारुण नायर नहीं बदलेगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को इंग्लैंड में दो और टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. इसको लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है. लेकिन मैनचेस्टर मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया के धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज़ लॉर्ड्स के मैदान में चोटिल हो गए थे. गेंदबाज़ी के दौरान भी उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे थे.
वहीं अब ये रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत को इस मुक़ाबले में बैठाया जा सकता है. उनकी जगह टीम में कोच गौतम गंभीर अपने सबसे ख़ास चेले को मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अबतक डेब्यू का मौका तलाश रहा है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
वहीं अगर मौके की बात करे तो इस मुक़ाबले में कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकते हैं. बता दें अभिमन्यु टीम स्क्वाड का हिस्सा ज़रूर हैं लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो टीम इंडिया के साथ थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का वहां भी मौका नहीं मिला था.
वहीं अब ये उम्मीद की जा रही है की पंत की जगह टीम में अभिमन्यु को शामिल किया जा सकता है. वहीं अगर विकेटकीपिंग की बात करे तो ऋषभ की जगह टीम में केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
कैसे हैं अभिमन्यु के आंकड़ें
अगर हम अभिमन्यु के आंकड़ों की बात करे तो अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम इंडिया के तो डेब्यू नहीं किया है लेकिन अभिमन्यु ने घरेलु क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है. अगर हम अभिमन्यु के आंकड़ों की बात करे तो अभिमन्यु ने अबतक कुल 103 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 177 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाये हैं. उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक मौजूद है. 233 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,4,4,4… घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का कोहराम , 8वें नंबर पर आकर ठोका शतक, 253 गेंद तक क्रीज में टिके